अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में चल रहे पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का द्वितीय दिवस रविवार को योगाचार्य डॉ. वीरेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
9 नवंबर को बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में योग दिवस के दूसरे दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ. राम रहीस, डॉ. मिथिलेश मिश्र तथा शुभम सिंह ने सक्रिय सहभागिता निभाई। द्वितीय दिवस के सत्र में योगाचार्य द्वारा वज्रासन, प्राणायाम, आलोक-विलोम सहित विभिन्न योगासन करवाए गए । साथ ही प्रत्येक आसन के शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह एवं एकाग्रता के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व अध्यापकों में स्वास्थ्य चेतना, मानसिक संतुलन एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण का विकास करना है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ