कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया कस्बे में शनिवार को रात चाचा भतीजे के विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें चाचा ने मकान पर खड़े हो बंदूक से भतीजे पर फायर कर दिया। गोली लगते ही भतीजा मौके पर ही धराशायी हो गया। जिसको आनन फानन में परिजन अस्पताल ले गये,जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से जहां कस्बे में सन्नाटा छा गया, वही पुलिस ने आरोपी चाचा सहित चाची को गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को रात 8 बजे के बाद कस्बा खमरिया में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले सत्य प्रकाश अवस्थी व उनके भतीजे योगेश उर्फ टिल्लू अवस्थी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चाचा सत्य प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से योगेश अवस्थी उर्फ टिल्लू पर फायर झोंक दी,जो उसके सिर में लग गई जिससे वह मौके पर ही धराशायी हो गया। जिसको देख परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर योगेश अवस्थी टिल्लू को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना घटित होते ही जहां चंद कदमों पर मुख्य मार्केट की दुकानें आनन फानन में बन्द हो कस्बे में सन्नाटा छा गया वही मौके पर दलबल के साथ पहुचे थाना प्रभारी ओपी राय,सीओ शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में मुख्य आरोपी सत्य प्रकाश अवस्थी सहित उनकी पत्नी सीमा को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि टिल्लू आरओ के पानी का बिजनेस करता था,जो सायं को पानी की सप्लाई कर घर पहुचा जहां सर्दी होने के चलते द्वार पर वह अपनी पत्नी अनीता अवस्थी,माता साबित्री अवस्थी व भतीजी मांशी अवस्थी के साथ आग जलाकर ताप रहा था,उसके कुछ ही देर बाद चाची सीमा देवी से उसकी कहासुनी शुरू हो गई,यह विवाद इतना बढ़ा की चाचा सत्यप्रकाश ने योगेश उर्फ टिल्लू को गोली मार दी जो टिल्लू की मौत का कारण बन गया। इस बाबत थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि मृतक के पिता प्रदीप अवस्थी की तहरीर के अनुसार आरोपी सत्यप्रकाश अवस्थी व उनकी पत्नी सीमा अवस्थी पर मुकदमा दर्ज कर दोनो की गिरफ़्तारी करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ