Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिल दहला देने वाली खबर,बन्द कमरे में मिले पांच शव, पति पत्नी और तीन बच्चों की मौत



बृजेश गुप्ता 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ इकौना थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पाँच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घर के अंदर पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों का शव मिला हैं।

रोते बिलखते परिजन 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के मजरा लियाक़त पुरवा में सुबह सनसनी फैल गई, जब एक घर के अंदर एक ही परिवार के पाँच लोग मृत अवस्था में मिले।

ग्रामीणों की भीड़ 


35 वर्षीय रोज अली का शव कमरे के पंखे से लटकता मिला, जबकि उसकी 30 वर्षीय पत्नी शहनाज और तीन मासूम बच्चे 6 वर्षीय तबस्सुम, 4 वर्षीय गुलनाज और डेढ़ वर्षीय मुईन बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए।


 यूपी के श्रावस्ती में इकौना थाना क्षेत्र केलियाकत पुरवा में सुबह जब कमरे का दरवाज़ा काफी देर तक नहीं खुला, तो मृतक की माँ और छोटे भाई-बहनों ने अनहोनी की आशंका जताई।

कमरे के जाल से झांककर देखा गया तो अंदर सभी मृत पड़े थे। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह कमरे का दरवाज़ा खुलवाया गया। पूरा परिवार मृत मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया, 

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने घर के अंदर का मुआयना किया है। फॉरेंसिक टीम भी हर साक्ष्य को बारीकी से इकट्ठा कर रही है। हालांकि अभी तक मौत के सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे