अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नगर के छोटे परेड ग्राउंड निकट कालीथान में गायत्री परिवार बलरामपुर के संयोजन में होने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा वा भगवान महाकाल के लोकार्पण की तैयारियां पूरी जोरो पर चल रही है।
मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा जी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा के निर्देशन में सजल श्रद्धा - प्रखर प्रज्ञा व भगवान महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा लगभग पूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गायत्री परिवार जिला सह समन्वयक शिवकुमार सिंह के निर्देशन में नान बाबू, के बी लाल श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी व भक्तराज की टोली द्वारा शक्ति कलश भ्रमण के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न ब्लाकों में गायत्री परिजनों व आम जन मानस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं दुसरी तरफ महिला मंडल प्रमुख रामदुलारी के निर्देशन में नीलम वर्मा, पूनम श्रीवास्तव, चेतना कुण्ड , राधा गुप्ता आदि के द्वारा मोहल्ला टोली के माध्यम से नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर घर घर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है और सभी महिलाओं को 26 नवम्बर के लिए भव्य क्लश यात्रा के कलश उठाने हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर शक्तिपीठ के वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में निर्माण सम्बन्धी विभिन्न कार्य तीव्र गति से प्रारंभ है। पचपेड़वा के वरिष्ठ परिजन नानक चन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में यज्ञशाला का निर्माण व्योम, शिवम् परिजनों के सहयोग से पूरी जोर शोर पर चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ