अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के 147 विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 7 नवम्बर शुक्रवार को किया जाएगा ।
बलरामपुर जनपद के 147 विद्यालयों में 7 नवंबर को अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी । परीक्षा संचालन समिति ने सभी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रतिभागी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को जानकारी दी है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के निर्देशन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 7 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती ने बताया कि इस वर्ष की परीक्षा में जनपद के 147 विद्यालयों के लगभग 10900 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। जिला मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के लिए गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर व गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर को केन्द्र बनाया गया है। पूरे जनपद की परीक्षा इन्हीं केन्द्रों से संचालित होगी। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सचल दल सभी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ