अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नदियों को साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित निबंध तथा चित्र कला प्रतियोगिता में महारानी देवेंद्र कुंवरि बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।
4 नवंबर को एमडी के बालिका इंटर कॉलेज में गंगा उत्सव कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में नदी संरक्षण जैसे विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमडीके बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में किस प्रकार नदियों की साफ सफाई नदियों में बह रहा दूषित पानी को कैसे स्वच्छ करना है इसी आधार पर लोगों को जागरूक करना है और गंगा, सरयू , राप्ती जैसी नदियों पर गंगा आरती दीप उत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता लोगों को जागरूक करने की एक अच्छी पहल की श्रेणी में आता है । इसी क्रम में विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा प्रिया गिरी, कक्षा 9 छात्रा वंशिका तथा निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की दीपाली, कृतिका प्रजापति और स्वाति पांडे ने विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना पांडे की देख रेख में संपन्न कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ