Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई ।
 13 नवंबर को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  के निर्देशानुसार तथा सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई  तथा डाॅ कलाम इकाई  के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट  के संयोजकत्व मे सरदार वल्लभ भाई  पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रात:  9.30 बजे विकास खण्ड  बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत - बहादुरपुर के पंचायत भवन परिसर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राकेश कुमार सचान ने लौह पुरुष  सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र  पर माल्यार्पण करके किया । विशिष्ट अतिथियों मे सदर विधायक पलटू राम, भाजपा    जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष  गुडडू सिंह, नगरपालिका चैयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह थे । कार्यक्रम  का संचालन वरूण सिंह  मोनू कर रहे थे । कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक मंगलाचरण  तथा दीप प्रज्वलन  से हुआ  । कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि  तथा विशिष्ट  अतिथियों का स्वागत परंपरागत  ढंग से किया गया । मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उतर प्रदेश ने अपने सम्बोधन  मे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई  के व्यक्तित्व  एवं कृतित्व  पर संक्षेप  मे प्रकाश डाला । उन्होंने एक भारत तथा आत्मनिर्भर  भारत के विषय मे भी संक्षेप  मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी । सदर विधायक पलटू राम ने राष्ट्रीय एकता दिवस के विषय मे छात्र  छात्राओं को संक्षेप मे जानकारी दी । अन्य वक्ताओं ने युवा सहभागिता तथा राष्ट्र विकास विषय पर संक्षेप  मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी । तत्पश्चात कार्यक्रम  स्थल  से फुलवरिया बाईपास  होते हुए  भगवती गंज आदर्श विद्यालय, भगवतीगंज तक लगभग 06 किलोमीटर  की पदयात्रा की गई।  इस पद यात्रा मे महाविद्यालय के एनसीसी, एन एस एस, स्काउट एण्ड गाइड एवं अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम मे सम्मिलित छात्र छात्राओं  को प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय के द्वारा टी शर्ट  प्रदान किया गया ।  इस कार्यक्रम  मे महाविद्यालय  के शिक्षक  डाॅ आशीष कुमार लाल, डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ  ठाकुर, शिवम सिंह, डाॅ विनीत, सिद्धार्थ  मोंहंता उपस्थित थे । छात्र छात्राओं मे मे स्नेहा गुप्ता, मानसी, मधु कुमारी, प्रदीप, गौरी मिश्रा उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे