बृजेश गुप्ता
दिल्ली में हुए बम धमाके में श्रावस्ती जनपद के इकौना ब्लॉक के चिकनी गणेशपुर गांव के युवक दिनेश मिश्रा की मौत हो गई थी। मृतक के घर बुधवार को शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों तथा ग्रामीणों का जमावड़ा घर पर लग गया। बताया जाता है कि दिनेश मिश्रा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत थे। घटना के दिन वह अपनी दुकान से बाहर निकले ही थे कि लालकिला गेट नंबर 1 के बाहर खड़ी कार में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद दिनेश का शव दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में पहचान में आया, जहां ब्लास्ट में मारे गए आठ लोगों के शव रखे गए थे। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रावस्ती के प्रभारी मंत्री एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को चिकनी गणेशपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से मृतक परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं प्रदेश सरकार की ओर से भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। क्षेत्रीय विधायक राम फेरन पांडे ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की नगद सहायता दी और कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस मौके पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा, जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे, एसपी राहुल भाटी सहित भाजपा के पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने दिवंगत दिनेश मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ