अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में बुधवार को विज्ञान क्लब के सौजन्य विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । विज्ञान क्लब के मेंटर शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने निमोनिया पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों ने न्यूमोनिया के कारण, निवारण व बचाव के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में कृष्ण कुमार चौरसिया, बदरे आलम एवं संजय कुमार यादव रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 11 की दामिनी ने प्रथम स्थान, कक्षा 11 की ज्योति गिरी ने दूसरा एवं कक्षा 12 की चंदा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा विज्ञान क्लब के प्रभारी आशीष कुमार वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में सुरेंद्र चौधरी, संदीप चौधरी, प्रेम द्विवेदी सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ