अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के नवागत जिला अधिकारी डॉ विपिन कुमार जैन की कार्य शैली को देखकर जनपद वासियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं । लोगों का कहना है कि जिले में चल रहे लूट खसोट तथा योजनाओं के लेट लतीफी अब नहीं होगी । डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार उपाध्याय ने गुरुवार को जिलाधिकारी को से मिलकर उनका स्वागत अभिनंदन किया ।
प्रबंध निदेशक आशीष कुमार उपाध्याय ने 13 नवंबर को बताया कि उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला में जिलाधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए उनके कार्यालय जाना हुआ। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन का बलरामपुर जनपद में कार्यभार संभाले हुए अभी लगभग एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने जिस समर्पण और तत्परता के साथ जनपद के विकास के लिए कार्य आरंभ किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। रात्रि में कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन वे बलरामपुर की जनता के बीच पहुंच गए और लोगों का हालचाल लिया । यह अपने आप में एक अद्भुत उदाहरण है। तभी मुझे लगा कि बलरामपुर में अब बदलाव की नई कहानी लिखी जाने वाली है। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं उनसे मिलने गया, तो मन में केवल यह विचार था कि मैं उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करूंगा और लौट आऊंगा। लेकिन जिलाधिकारी की सादगी और शिक्षा के प्रति उनकी गहरी रुचि ने मुझे अभिभूत कर दिया। उन्होंने न केवल मुझे बैठने के लिए आमंत्रित किया, बल्कि बलरामपुर में शिक्षा की वर्तमान स्थिति, विद्यालयों की आवश्यकताएं और बच्चों के विकास के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की ।बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बलरामपुर में बच्चों के लिए एक Educational Park की आवश्यकता है और अपने आवास के सामने स्थित खाली भूमि पर ऐसा पार्क बनाने का सुझाव दिया। इस विषय पर आगे की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए उन्होंने मुझे सीडीओ हिमांशु गुप्ता से मिलने का निर्देश दिया। मेरी मुलाकात हिमांशु गुप्ता जी से पहले भी एसएसबी कैंप बलरामपुर में हो चुकी थी। उनका हंसमुख स्वभाव और कार्य करने का सकारात्मक दृष्टिकोण पहले से ही मुझे बहुत प्रभावित कर चुका था। जब Educational Park के विषय पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार उनसे विस्तृत वार्ता हुई, तो उन्होंने भी इस विषय पर अत्यंत रुचि दिखाई और सुझाव दिया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए अन्य संबंधित अधिकारियों का सहयोग लेकर इसे एक आदर्श रूप दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में समय-समय पर बच्चों के लिए नई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे उनमें आत्मविश्वास, प्रतिभा और निखार आए।
उनकी यह सोच और सकारात्मक दृष्टि वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं दिल से जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ. विपिन कुमार जैन और सीडीओ बलरामपुर डॉ. हिमांशु गुप्ता दोनों का आभार व्यक्त करता हूं कि आप दोनों ने शिक्षा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर इतनी संवेदनशील और दूरदर्शी सोच दिखाई है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक शिक्षक रहा हूं, और जनपद में जिसने भी बच्चों के शिक्षण या उनके विकास को लेकर मेरे साथ सकारात्मक चर्चा की है मैं उसे अपना गुरु मानता हूं । क्योंकि बच्चों का विकास ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ