जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्यशाला का आयोजन करके छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया ।
24 नवंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी विद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बलरामपुर यातायात पुलिस द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति के पांचवें चरण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति कार्यशाला के साथ ही साथ यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन देवासी कसौंधन एवं वीरभद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के समय क्लास 10th 11 व 12th के बच्चे मौजूद रहे। आस्था वैष्णवी आयुषी वर्तिका अनुष्का एवं प्रशंसा के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित एक विशाल रंगोली भी बनाई गई। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, एस आई प्रीति वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर यातायात प्रभारी उमेश सिंह एवं विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। विद्यालय प्राचार्य असीम रूमी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर यातायात उमेश सिंह को एवं विद्यालय समन्वयक रेखा ठाकुर जी ने महिला थाना प्रभारी पूनम यादव को बुके एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में महिला थाना प्रभारी पूनम यादव एवं कोतवाली शहर एस आई प्रीति वर्मा द्वारा बच्चों को महिला शक्ति मिशन की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने एक-एक करके वूमेन पावर लाइन 1090, गर्भवती महिलाओं एवं मद्रास शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की कार्यप्रणाली एवं उनकी विस्तृत रूपरेखा बच्चों से साझा की। उन्होंने पुलिस की नवीन शक्ति दीदी की भूमिका भी बच्चों के साथ साझा किया । बलरामपुर पुलिस द्वारा क्रियान्वित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र, मिशन शक्ति कक्ष, एंटी रोमियो स्क्वाड की भी विस्तृत कार्ड प्रणाली को छात्र छात्राओं के सामने रखा। उन्होंने बच्चों को बताया कि वह अपने अधिकारों को जाने । उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन उनकी मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगा।
कार्यशाला के द्वितीय चरण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर यातायात प्रभारी उमेश सिंह के द्वारा बच्चों को यातायात नियमों से अवगत करवाया गया। बाइक चलाते समय वाहन चालक के साथ पीछे बैठी सवारी भी हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, ट्रैफिक के संकेत एवं उनके नियमों का अनुपालन करें, वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं जैसे कई नियमो पर बिंदु बार उन्होंने बच्चों से बात की एवं सतर्कता बरतने की अपील भी की। कार्यक्रम में कार्यशाला के बाद प्रसिद्ध समीक्षा मनकीरत सिंह, अक्षिता, आख्या द्विवेदी ने महिला थाना प्रभारी पूनम यादव से अपने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम के अंत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर यातायात प्रभारी उमेश सिंह एवं महिला थाना प्रभारी पूनम यादव के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी विद्यालय में किया गया । विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने आए हुए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बलरामपुर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, एस आई प्रीति वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमेश सिंह के साथ-साथ महिला आरक्षी रीमा वर्मा, सीलम यादव, रवीना राना, कांस्टेबल अभय मौर्य एवं सुधीर यातायात आरक्षी अभय पटेल एवं मानवेंद्र दुबे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ