Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की सामाजिक पहल के तहत सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन सोमवार को प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया ।
24 नवंबर को 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत स्थानीय प्राथमिक विद्यालय, रतनवा के प्रांगण में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण (सीमा चौकी डगमारा) तथा 15 दिवसीय कढ़ाई एवं बुनाई प्रशिक्षण (सीमा चौकी खंगरानाका) कार्यक्रमों का समापन समारोह का आयोजन मनोरंजन कुमार पाण्डेय कमांडेंट 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन एवं कुमुद रंजन द्वितीय कमान अधिकारी 09 वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  संजय प्रसाद, उप कमांडेंट 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर; प्रेरणा फाउंडेशन, श्रावस्ती के संचालक संजय श्रीवास्तव, ब्रजेश सिंह परमार, रेंजर, बरहवां  रेंज, उपनिरीक्षक उमाकांत उपाध्याय हरैया थाना, अजय कुमार कसौंधन, ग्राम प्रधान रतनवा, अतुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान टैगनवार, जीव रखन प्रसाद, वन दरोगा, बनकटवा रेंज तथा क्षेत्र के ग्रामवासी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। 
बताते चलें कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ क्रमशः 18 अक्टूबर 2025 एवं 4 नवम्बर 2025 को विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल एवं मनोरंजन कुमार पाण्डेय कमांडेंट 09 वीं वाहिनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया था। कार्यक्रम की यह सफल श्रृंखला सशस्त्र सीमा बल की सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित करती है। कुल 35 युवतियों व महिलाओं ने सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई के इन प्रशिक्षणों के माध्यम से रोजगारोन्मुखी कौशल अर्जित किया है। यह पहल न केवल प्रतिभागियों के आत्म-निर्भर बनने की दिशा में प्रेरणादायक है, बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी नए अवसरों का द्वार खोलेगी। कार्यक्रम के समापन सत्र में आयोजन समिति की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, विभागीय अधिकारियों और प्रशिक्षार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान की गई। उपस्थित जनसमूह को आशा दिलाई गई  कि ऐसे कौशल विकास एवं समाजोन्मुखी कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से आगे भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे