अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर में मंगलवार को महिला सफाईकर्मियों के सम्मान व प्रोत्साहन हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एवं अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने सभी महिला सफाई कर्मचारियों को तीन-तीन सूट एवं साड़ियाँ भेंट की।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने 25 नवंबर को बताया कि महिला सफाई कर्मचारियों को रोजमर्रा के उपयोग हेतु दो साड़ियां व एक सूट,तथा त्योहारों पर पहनने हेतु अतिरिक्त एक साड़ी व एक सूट प्रदान किया गया है। उनका कहना था कि नगरपालिका परिषद सफाईकर्मियों के योगदान को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखती है और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। डॉ.धीरू ने कहा कि
“नगर क्षेत्र की स्वच्छता में महिला सफाईकर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका परिश्रम ही नगर को स्वच्छ,सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखता है। उन्हें प्रोत्साहन एवं सम्मान देना हमारा दायित्व है। नगरपालिका परिषद भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कदम उठाती रहेगी। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडेय, सफाई लिपिक अरविंद सिंह, गौरव मिश्र, शिवम मिश्र एवं सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ