अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के होनहार लाल ने विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 21 22 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत कर बलरामपुर जिले का मान बढ़ाया है। देश- विदेश आये प्रतिनिधियों के मध्य बलरामपुर के लाल ने अपनी प्रस्तुति से जबरदस्त हनक दिखाई है। दीपक के इस उपलब्धि पर परिजनों व मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
नगर के टेढ़ी बाजार निवासी मन्नू लाल चौहान के तीसरे नंबर के पुत्र दीपक कुमार चौहान ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में "राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय"विषय पर आयोजित सम्मेलन में "भारतीय संस्कृति के संवाहक" पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया है। सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्त, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र के समक्ष दीपक कुमार चौहान ने दीनदयाल उपाध्याय के राष्ट्रीयता और मानवतावादी दर्शन के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। दीपक कुमार चौहान की शोधपत्र की प्रस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री व पद्मभूषण आचार्य यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद व राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन कुमार ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। दीपक को बचपन से ही लेखन का काफी शौक रहा है। वर्ष 2024 में साहित्य सेवा में योगदान के लिए नई दिल्ली की वर्धी संस्था द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके पूर्व साहित्य साधना के लिए ही दो बार युवा साहित्य पुरस्कार, टीवी सीरियल "शेष प्रश्न" धारावाहिक साहित्यिक प्रतियोगिता मुंबई के द्वारा प्रशंसा पत्र,गृह मंत्रालय भारत सरकार की पत्रिका पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा पुरस्कार प्राप्त होने के साथ ही हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा वर्ष 2004 व 2005 सारस्वत सम्मान, 2005 में डॉ राम कुमार वर्मा पुरस्कार एवं केशरी नाथ त्रिपाठी अभिनंदन ग्रंथ समारोह 2004 में सरस्वती सम्भा वर्चना सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। दीपक के कई शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में दीपक कुमार 51 वीं यू पी बटालियन बलरामपुर में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। दीपक कुमार चौहान की उपलब्धि पर माता-पिता के साथ साथ बड़े भाई आनंद कुमार चौहान, डॉ राज कुमार, बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ