Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...समाजसेवी ने कराया 11 गरीब कन्याओं का विवाह


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के छोटा धुसाह स्थित समय माता मंदिर परिसर में सोमवार को समाजसेवी विनय कुमार मिश्रा द्वारा राम विवाह उत्सव के अवसर पर भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
25 नवंबर को विवाह पंचमी राम विवाह के अवसर पर सामाजिक समरसता एवं परंपरागत वैवाहिक संस्कारों को सहेजने वाले इस आयोजन में ग्यारह जोड़ों ने विधिवत मंत्रोच्चार और वैदिक रीतियों के साथ विवाह बंधन में प्रवेश किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिवर्ष की भांति वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा क्षेत्रीय सह-संयोजक (अवध क्षेत्र) विनय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।  
क्षेत्रीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समारोह में पहुंचकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह संस्कारों के उपरांत वर–वधू को गृहस्थ जीवन के प्रारंभिक आवश्यकताओं हेतु बेड, रजाई, गद्दा, श्रृंगारदान, सोफा, जेवरात सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की गई। विनय मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिन्हित कर इस वर्ष भी ग्यारह कन्याओं का विधि विधानपूर्वक विवाह कराया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब और निराश्रित कन्याओं के हाथ पीले करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। भविष्य में भी निजी व्यय से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। 
इस मौके पर तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू), अजय सिंह पिंकू, डीपी सिंह, दिनेश तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, बाबा उमाशंकर त्रिपाठी, महन्त वृजानंद महाराज, संत सर्वेश महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, ब्लॉक प्रमुख सदर प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, ग्राम प्रधान शशिकांत तिवारी, राज किशोर मिश्र, बाबा उमाशंकर तिवारी, सेतु बंधु तिवारी, बाबा आनंद तिवारी व थाना देहात निरीक्षक गिरजेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । सभी ने नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।  संचालन का कार्य रमेश पाठक एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे