अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा मैत्रीपूर्ण संबंध प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच समय-समय पर होने वाले द्विपक्षीय बैठक के क्रम में मंगलवार को सशस्त्र सीम बल 50 वीं वाहिनी सीमा चौकी बढ़नी कैंप कार्यालय में दोनों देशों के अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई ।
24 नवंबर को मुकेश कुमार गुर्जर उप कमांडेंट 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के उपस्थिति में भारत नेपाल के बीच संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया । दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पुलिस, एपीएफ नेपाल एवं बढ़नी समवाय के प्रभारी उपस्थित रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि दोनों देशों की सीमाओं को साफ सुथरा रखा जाए जिसके लिए प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाया जाए । नोमेन्स लैंड पर आ रहे दोनों देशों के पानी को भी रोकने का बंदोबस्त किया जाए । दोनों देशों के नगर पालिका अध्यक्ष से स्थानीय बाजारों में नाली बनवाने के लिए कहा गया, जिस पर दोनों अध्यक्ष ने सहमति जताई । इसके अतिरिक्त अन्य सुरक्षा एजेंसियों से बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध व्यक्तियों के आवागमन पर विशेष चर्चा की गई । अंत में भारत नेपाल दोनों देशों का राष्ट्रीय झंडा लगाने के संबंध में बातचीत किया गया, जिसके लिए पर जमीन चिन्हित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ