अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को एमएलके पीजी कॉलेज में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत उर्दू निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
19 नवंबर को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत उर्दू में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक लेखन कौशल को प्रदर्शित किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन तथा डॉ तारिक कबीर के संयोजकत्व में "जंगे आज़ादी में उर्दू ज़ुबानों अदब का किरदार" विषय पर उर्दू में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों को रचनात्मक लेखन कौशल के बारे में अवगत कराया। डॉ तारिक कबीर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ अजहरुद्दीन, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ पी एन पाठक व डॉ के के सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ