अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के बी एच के एस बाल भारती इंटर कालेज प्रांगण मे सदर विधायक पलटूराम द्वारा बनवाये गये ओपेन जिम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, विशिष्ट अतिथि डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह चेयरमैन आदर्श नगर पालिका परिषद एवं प्रोफेसर जेपी पांडेय, प्राचार्य एमएलके पीजी कालेज, कालेज प्रबंधन के अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बुधवार को किया गया।
19 नवंबर को बीएचकेएस बाल भारती इंटर कालेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कालेज की उत्तरोत्तर प्रगति पर चर्चा करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं स्वागतगान की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मे सौर ऊर्जा, चंद्रयान मिशन -3, डिस्टिल वाटर प्लांट, पाचनतंत्र, हृदय रक्त संचार,ग्रीन हाउस,जल संचयन,प्रदूषण नियंत्रण,रोड सेफ्टी, सौर मंडल,गुरुत्वाकर्षण, सेटेलाइट लांचर,वाटर शुद्धिकरण आदि पर आकर्षक 24 माडलो का प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम विज्ञान शिक्षको मे दिलीप कुमार श्रीवास्तव पूर्व प्रवक्ता डी0ए0वी0 कालेज, एमएलके पीजी कालेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0राजीव रंजन, डा0सतगुर प्रकाश, पायनियर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा0 एमपी तिवारी, बलरामपुर बालिका इंटर कालेज की श नुपुर राठौर को सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंध तन्त्र के संजय शर्मा द्वारा किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मूल्यांकन विज्ञान शिक्षको की टीम के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी के संयोजन मे शिक्षक मनीष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव,आरडी दिवेदी, नूतन श्रीवास्तव, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, बृजेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा है। अपने संबोधन मे प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी उच्च स्तर की उनकी योग्यता दर्शाती है ।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षको द्वारा विज्ञान के उच्च स्तर का ज्ञान छात्रो को प्रदान किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कालेज मे उच्च कोटि का पठन-पाठन इस विज्ञान प्रदर्शनी से प्रतीत होता है निश्चय ही यहां के शिक्षक-शिक्षकायें बधाई के पात्र है।
अपने सारगर्भित सम्बोधन मे मुख्य अतिथि पलटू राम ने कहा कि कालेज मे उच्च स्तर का अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्वान शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रदान की जा रही है जो आज विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई देता है । इस स्तर की अन्वेषण और ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी बड़े बड़े शहरो के स्कूलो मे नही प्रदर्शित हो पाती है। कालेज के प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षकायें बधाई के पात्र है। छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए जिम की स्थापना उन्हे शारीरिक रूप से मजबूत बनायेगी।
वरिष्ठ सदस्य डा0 राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे डीपी सिंह, रघुनाथ अग्रवाल, डा0 केके राना, डा0 विमल चन्द्र त्रिपाठी, डा0 जुबैर अहमद, डा0 सौरभ सिंह, गौरव, आकाश, आदित्य प्रसाद श्रीवास्तव सहित तमाम अभिभावक व अतिथि उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ