अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला अधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है और सात दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
27 नवंबर को ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओ में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी नजर आया।ऊ कैसे जिले भर में धड़ल्ले से अवैध लाइब्रेरी खुल रहीं हैं, जिसका न ही कोई मानक तय है और न ही आकस्मिक सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम होता है। जैसे एक से अधिक दरवाजे, आग को बुझाने के उपकरण, एक से अधिक खिड़कियां आदि। नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय ने बताया कि स्कूली बसों में सुरक्षा से खिलवाड़ कर सीट से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है। और स्कूलों द्वारा बस का शुल्क लेने का कोई मानक तय नहीं है। जिससे मनमानी रूप से बस शुल्क वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में आरटीई एक्ट के अंतर्गत प्रवेश नहीं लिया जाता हैं संगठन ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में आरटीई एक्ट के तहत हुए प्रवेश के जांच की मांग की है। छात्रा मेहविश जमाल ने कहा कि प्राइवेट बस यूनियन के कर्मचारियों द्वारा आए दिन बस कंडक्टर द्वारा सीट न देने के नाम पर गाली गलौज और अभद्रता की जाती है। साथ ही सीट से अधिक संख्या में सवारी भर कर सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर सह मंत्री पंकज वर्मा ने बताया कि प्राइवेट बस यूनियन की सभी बसे डग्गामार हालात में हैं। न ही बसों में सुरक्षा के कोई उपकरण हैं। और बसें धुएं उड़ाते हुए, फर्राटे भरते पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम दिन प्रतिदिन कर रहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा शुल्क लेने का कोई मानक नहीं है। प्रतिवर्ष फीस वृद्धि होती जा रही है जिससे बच्चों का आर्थिक शोषण चरम पर है। नगर इंटर कॉलेज प्रमुख लवकुश राव ने बताया कि जिले में बिना मान्यता के अवैध विद्यालय और कोचिंग संचालित हो रहे हैं। वहीं प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा ने कहा कि "बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम" की स्थिति बेहद दयनीय है। प्रसाधन उपयोग की स्थिति में नही है। खेल मैदान व्यवस्थित नही है। जिससे नियमित खेल अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान शिवा तिवारी, उमरा मेकरानी, मानसी शर्मा, निशा, अनुपम शुक्ला, आकाश तिवारी, सौरभ मिश्रा, सौरभ विश्वकर्मा, लवकुश, रवि, अनुपम, पुनीत, आनंद मिश्रा, शिवांश तिवारी, अतुल, अंकित गौतम, अभिषेक, आकाश कौशल, श्रीओम कसौधन, शिवम दुबे, तारिक अहमद, आनंद, आदर्श, आशीष शुक्ला, आरिफ, शिवांश त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह आदि अभाविप कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ