अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
10 नवंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे एक विभागीय वैठक का आयोजन किया गया । आज के विभागीय वैठक मे रिसर्च प्रोजेक्ट , आंतरिक मूल्यांकन का प्रश्नपत्र, पाठ्यक्रम , कार्यशाला , सेमीनार , भाषा लैब , उपस्थिति , सत्रीय कार्य आदि विषयों पर चर्चा की गई । अपने सम्बोधन मे विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल ने कहा कि विभाग निरंतर छात्र हित मे रिसर्च प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी छात्र छात्राओ को उपलब्ध कराते रहा है । डाॅ शुक्ल ने नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत रिसर्च को दिए गए महत्व पर अपनी जानकारी संक्षेप मे दी। उन्होने रिसर्च प्रोजेक्ट के तैयार करने मे सभी शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओ को दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया । डाॅ शुक्ल ने सत्रीय कार्य, सेमीनार तथा छात्र उपस्थिति आदि विषयो पर सभी शिक्षको से चर्चा की। डाॅ शुक्ल ने भाषा लैब के संचालन के विषय मे भी संक्षेप मे सभी शिक्षको से चर्चा की ।डाॅ शुक्ल ने सभी शिक्षको से आने वाले समय मे आयोजित सेमेस्टर परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए पाठ्यक्रम को शीघ्रता से पूरा करने पर बल दिया ।
साथ ही , डाॅ शुक्ल ने प्रसिद्ध रूसी लेखक दोसतोवसकी की विश्व प्रसिद्ध रचना क्राइम एणड पनीसमेनंट पर अपने विचार संक्षेप मे रखे ।उनहोने दोस्तोवसकी के प्रसिद्ध पात्र रसकालनिकोव पर अपने विचार संक्षेप मे रखे ।उन्होने दोस्तोवसकी की रचनाओं का बीसवीं शताब्दी के विश्व प्रसिद्ध अस्तित्ववादी लेखक काफका के चिंतन पर प्रभाव विषय पर अपनी जानकारी संक्षेप मे दी । मे विभाग के सभी शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर व शिवम सिंह उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ