अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने वन्दे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को बटालियन के निर्देशन में एन सी सी कैडेटों ने परेड के दौरान सामूहिक वन्दे मातरम गीत गाया गया। वंदेमातरम के सामूहिक गान से सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया।
22 नवंबर को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में वन्दे मातरम गीत के सामूहिक गान का आयोजन किया गया। कैडेटों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आयोजन मुख्य उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, इन आयोजनों का लक्ष्य गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करना और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसकी प्रेरणादायक भूमिका को याद करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गीत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करने के लिए है, जो लाखों भारतीयों के लिए एक प्रेरणादायक प्रतीक है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार, अनूप सिंह सहित महाविद्यालय के सभी कैडेट्स मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ