Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पैसे लेकर देता था फर्जी नौकरी, चढा पुलिस के हत्थे


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बेरोजगार लोगों से पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

22 नवंबर को मिली जानकारी के अनुसार  07 नवंबर को पीड़ित आकाश कुमार गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी ECC मिशन स्कूल रोड थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर एक लिखित तहरीरी सूचना दिया कि अमित कुमार (बड़े बाबू) द्वारा मुझसे एक लाख रूपए लेकर महिला कल्याण विभाग के चाइल्ड लाइन के अंतर्गत केस वर्कर पद हेतु फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 02 माह कार्य कराने के पश्चात जब पीड़ित ने वेतन की मांग की तो अमित कुमार तथा उसके 02 अन्य सहयोगी संतोष कुमार तथा राजू श्रीवास्तव द्वारा मुझे वेतन देने से मना करते हुए जाल माल की धमकी दी गई। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु  दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के नेतृत्व में 22 नवंबर को उ0नि0 अमित चौहान व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त अमित कुमार बड़े बाबू (मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड) नीलकोठी के पास रोड पर मौजूद है । सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम अमित कुमार उर्फ बड़े बाबू (मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड) बताया व मूल  पता ग्राम मनियर जनपद बलिया तथा वर्तमान पता किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर थाना को0  देहात बताया । आरोपी अमित कुमार (बड़े बाबू) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम मनियर थाना मनियर जनपद- बलिया व आवास विकास कालोनी पानी टंकी के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया वर्तमान पता न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर है । अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी महादेव घुरहू थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को दिनांक 08 नवंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमित कुमार (बडे बाबू) ने बताया कि मेरी नियुक्ति विकास भवन बलरामपुर में कनिष्ठ सहायक पद पर है । वर्तमान में न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में संबद्ध हूं, जहाँ मेरी मुलाकात राजीव श्रीवास्तव पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम छितौनी गनवरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर से हुई, जिन्होने  हमें संतोष कुमार पुत्र राम प्रासद निवासी ग्राम महादेव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर से मिलवाया। हम लोगों ने मिलकर महिला कल्याण विभाग के चाइल्ड लाइन के अंतर्गत केस वर्कर पद हेतु बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे धन लेते थे। जिसमें हम तीनों बराबर हिस्सा बाँटते थे। आकाश कुमार गुप्ता को भी संतोष और राजीव ही लेकर आए थे, जिनसे नियुक्ति पत्र देने के लिए  एक लाख रूपए लिए थे तथा हम तीनों ने मिलकर कूटरचित नियुक्ति पत्र उन्हें दिया था। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में गिरिजेश तिवारी (प्रभारी थाना को0 देहात), उ0नि0 अमित चौहान, उ0नि0 अनूप कुमार सिंह, हे0कां0 नीरज गिरी तथा कां0 सत्येन्द्र कुमार शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे