Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में हिंदी अंग्रेजी प्रतियोगिता

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी तथा अंग्रेजी हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
22 नवंबर को नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी माध्यम डिवाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी एवं अंग्रेज़ी हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके बौद्धिक, रचनात्मक तथा नैतिक विकास के लिए नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। विद्यालय परिवार का मानना है कि सुंदर और स्पष्ट हैंडराइटिंग बच्चों की एक महत्वपूर्ण कला है, जो न केवल पढ़ाई में सहायक होती है, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाती है। इसी उद्देश्य से विद्यालय के प्रबंधक श्री आशीष उपाध्याय के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था

सुबह से ही कक्षाओं में प्रतियोगिता को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था। सभी विद्यार्थी अपनी सर्वश्रेष्ठ हैंडराइटिंग प्रस्तुत करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हुए। जजों ने बच्चों की लिखावट, साफ-सफाई, प्रस्तुति और विषय की शुद्धता के आधार पर मूल्यांकन किया। प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों को प्रतियोगी माहौल देने के लिए हमेशा अग्रसर रहता है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती हैं। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण और सर्वश्रेष्ठ विकास करना है।”

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों में अनन्या गुप्ता, लकी जायसवाल, अनय गौतम, सांची गुप्ता, महक कुरैशी, श्रेष्ठ सहाय, आकांक्षा, आदित्य नारायण, तेजस्विनी गुप्ता, वैष्णवी चौरसिया, आस्था तिवारी, आराध्या, कीर्ति पटेल, सफल सिंह, कबीर दुबे, अरविंद यादव, शिवांश पांडे, अनय शुक्ला, सारा खान, अनुष्का सिंह, प्रज्ञान गुप्ता, आयुष जायसवाल, आर्य मिश्रा, वेदिका साहू, अजय यादव, लहर सिंह, अनय श्रीवास्तव, समर्थ गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, अंश मोदनवाल, आदित्य वर्मा, अतहर चौधरी और ओजस।

सम्मान समारोह ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रमाणपत्र एवं उत्साहवर्धन शब्दों के साथ सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों की प्रतिभा को निखारने में बेहद सहायक सिद्ध होती हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार कराने में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे