अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के अगुवाई में तुलसीपुर चीनी मिल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
22 नवंबर को जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार व उनकी टीम द्वारा तुलसीपुर शुगर मिल में गन्ने की ढुलाई में लगी वाहनो को चेक किया गया । वाहन चालको को रिफ्लेक्टिव टेप वाहनो के पीछे अनिवार्य रूप से लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया जिससे जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके । इस अभियान में कुल 40 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गए तथा 01 वाहन का चालान किया गया । शुगर मिल पर उपस्थित वाहन चालकों को कोहरे के दौरान वाहनो में फ़ाग लाइट लगवाने तथा स्पीड लिमिट पर वाहन संचालित करने हेतु और ओवरलोड वाहनो का संचालन नही करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों एवं मिशन शक्ति के तहत उपस्थित आम जनमानस के मध्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । इस आयोजन में चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले आम जनमानस एवं व्यावसायिक वाहन के चालकों परिचालकों को जागरूक किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ