Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्रावस्ती से शीघ्र शुरू होगी बड़ी हवाई सेवा

अखिलेश्वर तिवारी 
श्रावस्ती में नवनिर्मित एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों के लिए हवाई सुविधा थी उपलब्ध हो जाएंगी ।

श्रावस्ती लोकसभा से पूर्व सांसद वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने श्रावस्ती एअरपोर्ट से विमानों के परिचालन के सम्बन्ध में पिछले दिनों नागरिक उड्ययन मंत्री किजरापू राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी। उन्होंने एक मांग पत्र देकर श्रावस्ती एयरपोर्ट से श्रावस्ती मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज तथा गया आदि प्रमुख स्थानों के लिए विमानों के परिचालन को प्रारंभ किए जाने की मांग की थी। निवर्तमान सांसद की मांग को नागरिक उड्ययन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है और इस बावत आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को केन्द्रीय मंत्री ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं । केन्द्रीय उड्ययन मंत्री को सौंपे गए पत्र में पूर्व सांसद ने कहा था कि जब तक एयरपोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ विकसित नहीं हो जाता है तब तक श्रावस्ती एयरपोर्ट से प्रमुख स्थानों के विमानों का परिचालन शुरू कराया जाए, जिससे महत्वपूर्ण स्थानों से पर्यटकों एवं धर्मावलम्बियों का आवागमन बढ़ेगा। इससे बलरामपुर व श्रावस्ती जैसे जनपद में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा दोनों जनपदों से यात्रियों को हवाई सेवा का भी लाभ मिलेगा। इसी क्रम में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र को संबोधित एक पत्र में केन्द्रीय उड्ययन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा श्रावस्ती से मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज व गया आदि स्थानों के लिए विमानों के परिचालन प्रारंभ कराने का अनुरोध किया गया था। जिसे अमल में लाते हुए विमानों के परिचालन सम्बन्धी निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। जल्द ही अब श्रावस्ती एयरपोर्ट से देश के प्रमुख स्थानों के लिए विमान सुविधाएं लोगों को मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए बलरामपुर व श्रावस्ती के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नागरकि उड्ययन मंत्री व पूर्व सांसद का आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे