अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में गुरुवार की देर शाम पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब की ओर से एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद लारेब के ए फूलों की रानी बहारों की मलिका गीत ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, सचिव लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर के किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आप सभी प्रतिभागियों के लिए सुनहरा अवसर है कि आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए कल्चरल क्लब की ओर से समय समय पर ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत किया जबकि क्लब के सचिव लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 एस पी मिश्र व डॉ के के सिंह ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति के आधार पर बीएड 1st के मोहम्मद लारेब को पहला, बीए 1st सेमेस्टर की मानसी चौहान को दूसरा तथा बीएड 2nd ईयर के पार्थेश्वर दूबे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ