अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा बुधवार को सीमावर्ती ग्राम गनेशपुर में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
26 नवम्बर को मनोरंजन कुमार पाण्डेय कमांडेंट 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन एवं कुमुद रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, 09 वीं वाहिनी बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में ग्राम गनेशपुर, एफ-समवाय सीरियानाका में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण किसानों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में डॉ. चंदन तालुकदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी), क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर द्वारा पशुओं का परीक्षण, उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया तथा लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में कुल 17 किसानों के 47 पशुओं का उपचार किया गया। सेवाओं में सामान्य रोगों का उपचार, परजीवी नियंत्रण, टीकाकरण रोकथाम संबंधी परामर्श, तथा पोषण एवं प्रबंधन संबंधी सलाह सम्मिलित रही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूल जहां (गनेशपुर) की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में पशुधन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाकर पशुपालकों की आजीविका एवं दुग्ध कृषि-आधारित आय में स्थिरता को प्रोत्साहित करना तथा रोग-निवारण, समयबद्ध उपचार और पोषण-प्रबंधन संबंधी जागरूकता के माध्यम से पशुधन उत्पादकता में वृद्धि करना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ