Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के संरक्षण में चल रहे विराट गायत्री महायज्ञ आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा का लोकार्पण समारोह के आयोजन में बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में कई प्रकार की प्रेरणाप्रद झांकियां भी थीं ।
 26 नवंबर को कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेत्री और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कोमल शेरावाली शुक्ला द्वारा आरती पूजन और स्वागत के साथ किया । आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डाक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कलश यात्रा का पूजन और स्वागत किया । वीर अभिनंदन, नशा मुक्ति नाटिका, जय महालक्ष्मी मां, भारत माता सहित मां सरस्वतीकी झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं । महिला मंडल प्रभारी राम दुलारी गुप्ता और नीलम वर्मा के साथ कल्पना शुक्ला, चेतना कुंड, रानी मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, मंजू जायसवाल सहित अन्य बहनों के अथक प्रयासों से कलश यात्रा अपने भव्य रूप में संपन्न हुईं. नशा मुक्ति नाटिका सिद्धार्थ नगर के रमेश गुप्ता और पचपेड़वा के बलवान जी ने मुख्य भूमिका निभाई. वीर अभिनंदन के रूप में गुड्डू सिंह, सरस्वती भूमिका में अंजली श्रीवास्तव, नारद हरिओम कश्यप, महालक्ष्मी के रूप में अनन्या सिंह, राधा की भूमिका में प्रेमांशी और यमराज की भूमिका में परिव्राजक ने निभाई.
झांकी में शामिल लोगों का सम्मान वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक गुप्ता, डी ए वी के प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, डॉ के के राणा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रभारी गुलाब चंद भारती जी ने किया और कलश यात्रा में शामिल बहनों और आए सभी परिजनों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर तुलसीपुर से गायत्री परिवार के जनपद समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला, पचपेड़वा से परिवराजक रामकुमार जी, बालेश्वर चौरसिया, महिला मंडल की सुनीता, मंजू, कृष्णावती जायसवाल , बलरामपुर महिला मंडल की बबीता सिंह व सविता सिंह सहित अन्य बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे