अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नगर स्थित अंग्रेज़ी माध्यम डिवाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की शाम बाल मेले का आयोजन किया गया ।
14 नवंबर की शाम पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा बाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र रहे । मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बाल मेला उद्घाटन के बाद बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न आकर्षक स्टालों का अवलोकन किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी सराहना की तथा उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेले को और रोमांचक बनाने हेतु लकी ड्रॉ कूपन का भी आयोजन किया गया। मात्र 50 रुपए में भाग लेने वाले इस कूपन का ड्रॉ शाम 6 बजे वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी द्वारा निकाला गया। लकी ड्रॉ में कक्षा 1 के छात्र आदित्य वर्मा विजेता बने, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप एक स्टाइलिश चमचमाती साइकिल भेंट की गई।
कार्यक्रम में आए अभिभावकों के मनोरंजन हेतु लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी विभिन्न खेलों एवं व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दद्दन मिश्र ने कहा कि
“डिवाइन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मेरे ही हाथों से हुआ था, और आज यह विद्यालय एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है।
इसका श्रेय प्रबंधक आशीष उपाध्याय के अथक परिश्रम को जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा। अंत में विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ