अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
11 नवंर को सशस्त्र सीम बल 9वीं वाहिनी बलरामपुर के डी समवाय गुरुंगनाका अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम नौकिनिया में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ. आर. के. थोड़े, कमांडेंट (चिकित्सा), 9वीं वाहिनी के नेतृत्व में किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक औषधियां प्रदान की गईं। शिविर में 40 पुरुष, 33 महिला व 23 बच्चे कुल 96 ग्रामीणों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता के साथ बल के कार्मिक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सामूहिक राष्ट्रगीत गान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय भावना के प्रसार का संदेश दिया गया।इस प्रकार, सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानव चिकित्सा सेवा एवं राष्ट्रभक्ति के प्रति जन जागरूकता का सफल समन्वय करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ