अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
11 नवंबर को प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू ईकाई , कल्पना चावला इकाई व डाॅ कलाम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट के संयोजकतव मे विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय सभागार मे किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह थी । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ । वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना मानसी, गौरी एवं जया ने प्रस्तुत किया । सरोजनी नायडू इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल ने स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के विषय मे संक्षेप मे जानकारी दी । डाॅ शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विकसित भारत युवा संसद एक राष्ट्रीय मंच है । यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है । इससे पूर्व डाॅ रमेश कुमार शुक्ल डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट ने मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह का स्वागत महाविद्यालय के सभागार मे परंपरागत ढंग से किया । डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट ने My Bharat Portal पर पंजीकरण तथा " विकसित भारत आपके लिए क्या मायने रखता है?" विषय पर छात्र छात्राओ तथा स्वयंसेवक एवम स्वयंसेवीकाओ को जानकारी दी । मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह ने स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट युवाओं को लोकतांत्रिक सिद्धांतो , नेतृत्व , कौशल और नागरिक जागरूकता से जोड़ता है । अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने यूथ पार्लियामेंट पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डाॅ रमेश शुक्ल , डाॅ अनामिका सिंह तथा जितेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं दी । प्राचार्य ने छात्र छात्राओ तथा स्वयंसेवक एवम स्वयंसेवीकाओ से कहा कि वे इस संबंध मे जागरूकता का प्रचार समाज मे करें । कार्यक्रम मे स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ द्वारा इस विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ आशीष कुमार लाल, डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, शिवम सिंह व डाॅ विनीत कुमार उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ