अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में शनिवार को पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया ।
8 नवम्बर को एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ विभाग परिसर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके उपरांत बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। शिविर का संचालन प्रसिद्ध योगाचार्य वीरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम के मार्गदर्शक महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हेमन्त त्रिपाठी (प्राचार्य, मॉडर्न स्कूल) रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिनेश कुमार मौर्य (विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र) और डॉ. आशीष कुमार लाल (राजनीति विज्ञान विभाग) शामिल रहे ।डॉ. राघवेन्द्र सिंह (विभागाध्यक्ष, बीएड) के नेतृत्व में डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा, डॉ. राम रहीश, डॉ. मिथिलेश मिश्रा और शुभम सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
अन्य शिक्षकों में डॉ. लवकुश पाण्डेय, रामानंद तिवारी, शिवम् सिंह तथा कर्मचारी अतुल कुमार सिंह उपस्थित रहे। शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को अष्टांगयोग, योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं प्राकृतिक जीवनशैली से संबंधित तथ्यों से रूबरू कराया तथा कुछ जटिल अभ्यास कराये गए। शिविर के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान एवं “सर्वे भवन्तु सुखिनः” श्लोक के उच्चारण के साथ हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ