Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता एवं कैरियर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया ।
8 एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एनआईएसएम (National Institute of Securities Markets) द्वारा संचालित एवं भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एसईबीआई) समर्थित दो दिवसीय “वित्तीय साक्षरता एवं कैरियर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” का दूसरा सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय तथा विभागाध्यक्ष डा राजीव रंजन ने माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य वक्ता आदर्श कुमार मिश्रा को सम्मानित किया । 
श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रतिभूति बाजार से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं जैसे ब्रोकिंग फर्म्स, डिपॉजिटरीज़, म्यूचुअल फंड हाउस और रिसर्च एनालिटिक्स में रोजगार और उद्यमिता के अवसरों से अवगत कराया। उन्होंने समझाया कि कैसे एनआईएसएम प्रमाणपत्र (NISM Certifications) वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यता और विश्वसनीयता प्रदान करते हैं । सत्र में निवेशकों को धोखाधड़ी या गलत निवेश योजनाओं से बचने के उपायों के साथ-साथ निवेशक शिकायत निवारण तंत्र (Investor Grievance Redressal Mechanism) की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया, जिससे निवेशक अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों को बेहतर समझ सकें । कार्यशाला का वातावरण अत्यंत संवादात्मक रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की और वित्तीय क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को गहराई से समझा। आदर्श कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि निवेश केवल धन कमाने का साधन नहीं है, बल्कि यह ज़िम्मेदारी और जागरूकता का भी प्रतीक है। जब युवा सही दिशा में वित्तीय ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो वे न केवल अपने भविष्य को सुरक्षित करते हैं, बल्कि देश की आर्थिक सशक्तिकरण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनते हैं । कार्यक्रम का संचालन डॉ वीर प्रताप सिंह ने किया तथा अंत मे डॉ मो अकमल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह एवं रिया उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के आयोजन मे सह समन्वयक शिवानी शुक्ला का विशेष योगदान व सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे