Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में सेमिनार का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में शनिवार को विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।
8 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे अंग्रेजी विभाग  के सभागार  मे एक विभागीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार  का टापिक था What is a Sonnet ? Discuss Shakespeare's as a Soneeter  . इसमे स्नातक तथा स्नातकोत्तर  के अंगरेजी विषय के विभिन्न  छात्र छात्राओ  ने भाग लिया । कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक  मंगलाचरण  , सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण से हुआ  । सरस्वती वंदना साक्षी, अर्चना , सारिका ने किया । वैदिक मंगलाचरण  तथा स्वागत  गीत गौरी मिश्रा तथा दीपशिखा साहू ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम  के मुख्य  अतिथि महाविद्यालय  के प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  थे । विशिष्ट  अतिथि  बी ए वी इंटर  कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य  डाॅ ए पी पाण्डेय, सिद्धार्थ  विश्विद्यालय  के पूर्व  डीन तथा बी एड विभाग  के वरिष्ठ  प्रोफेसर  श्री प्रकाश मिश्रा,  शिक्षाशासत्र  विभाग  के विभागाध्यक्ष  डाॅ डी के मौर्य एवम राजनीतिक  विभाग  के डाॅ  आशीष  कुमार  लाल  थे । स्वागत  भाषण  गौरी मिश्रा ने प्रस्तुत  किया । 
विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल ने प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य अतिथियो का स्वागत  विभाग  मे परंपरागत  ढंग से किया । अपने सम्बोधन  मे डाॅ शुक्ल  ने अंग्रेजी के  महान  नाटककार तथा कवि विलियम शेक्सपियर  के सोनेट  मे आत्मकथात्मक  तत्व विषय पर अपने विचार संक्षेप  मे रखे । उन्होने शेक्सपियर  के सोनेट मे प्रेम , इच्छा , जीवन , मृत्यु और भौतिक सौन्दर्य  की क्षणभंगुर प्रकृति के विषय मे अपनी जानकारी संक्षेप  मे दी । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि WH उस व्यक्ति को संदर्भित करता है जिसने शेक्सपियर  को सोनेट लिखने के लिए  प्रेरित किया । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि विलियम शेक्सपियर  अपने सोनेट मे समय की विनाशकारी शक्ति और निर्ममता  पर जोर देते हैं तथा सच्चे  प्रेम के स्थायी प्रकृति पर बल देते हैं । डीन प्रो श्री प्रकाश मिश्र  ने कहा कि साहित्य  के अध्ययन  मानव मे सृजनात्मक  क्षमता का विकास होता है । विशिष्ट  अतिथि डाॅ ए पी पाण्डेय  ने इटेलियन  सोनेट के विषय मे अपनी जानकारी संक्षेप  मे छात्र छात्राओ  को दी । प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  ने विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  को  विभागीय  सेमीनार  के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी । प्राचार्य  ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया । प्रथम पुरस्कार एम ए प्रथम सेमेस्टर  के शिवम पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार एम ए तृतीय  सेमेस्टर  की गौरी मिश्रा तथा तृतीय पुरस्कार  दीपशिखा साहू को  मिला । निर्णायक मंडल मे डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ बी एल गुप्ता तथा डाॅ आशीष कुमार लाल शामिल  थे । कार्यक्रम  का संचालन डाॅ अभय नाथ  ठाकुर  ने किया । जिन छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम  मे भाग लिया उनमे प्रमुख  है जया कसौंधन, इकरा बानो,  रोहन, विश्वजीत, भरत यादव, सुमैला कयूम, आकाश, साक्षी प्रमुख  है । कार्यक्रम  का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे