Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीमावर्ती गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को सीमावर्ती ग्राम लंबी कोहल में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
14 नवम्बर को मनोरंजन कुमार पाण्डेय कमांडेंट 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में ग्राम लंबीकोहल, जी-समवाय खंगरानाका में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण किसानों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण पशु स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।शिविर में राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सक डॉ. अनुरुद्ध सिंह निरंजन द्वारा पशुओं का परीक्षण, उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया तथा लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। कुल 42 किसानों के 171 पशुओं का उपचार किया गया। सेवाओं में सामान्य रोगों का उपचार, deworming परजीवी नियंत्रण, टीकाकरण व रोकथाम संबंधी परामर्श, तथा पोषण एवं प्रबंधन संबंधी सलाह सम्मिलित रही।कार्यक्रम के आरम्भ में स्थानीय छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं बल के कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया तथा इसके महत्व पर संक्षिप्त जागरूकता प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूल चंद यादव (लंबीकोहल) की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में पशुधन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाकर पशुपालकों की आजीविका एवं दुग्ध व कृषि-आधारित आय में स्थिरता को प्रोत्साहित करना तथा रोग-निवारण, समयबद्ध उपचार और पोषण-प्रबंधन संबंधी जागरूकता के माध्यम से पशुधन उत्पादकता में वृद्धि करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे