अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में बीएड विभाग की ओर से सोमवार को अन्तर संकाय विनिमय कार्यक्रम के अन्तर्गत "व्यक्तित्व अवधारणा: प्रकार एवं सुझाव"विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में वक्ताओं ने व्यक्तित्व निर्धारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
24 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ स्वदेश भट्ट ने बुद्धि तथा उसके मापन हेतु प्रचलित परीक्षणों एवं कार्यो का वृहद उल्लेख करते हुए बताया कि यदि बुद्धि की थोड़ी भी सत्ता है तो वह मापन योग्य है। राजर्षि त्रिपाठी ने अंतरमुखी व बहिर्मुखी दोनो प्रकार के व्यक्तित्व को समाज के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम संयोजक प्रो0 एस पी मिश्र ने सभी का स्वागत करते हुए ऐसे व्याख्यान को बीएड छात्राओं के लिए काफी लाभकारी बताया। डॉ राम रहीस ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर डॉ के के मिश्र,डॉ मिथिलेश मिश्रा व डॉ शुभम मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ