अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की बलरामपुर चीनी मिल समूह की इकाई बलरामपुर में सीजन 2025 26 में खरीद किए गए गन्ने का प्रथम भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है ।
24 नवंबर को बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर द्वारा नये पेराई सत्र 2025-2026 का 15 नवंबर से 18 नवंबर तक (4 दिन) खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान 637.36 लाख रूपये आज 24 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के के बाजपेई ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर किसानों की खुशहाली के लिये सदैव प्रतिबद्ध है । गन्ना मूल्य भुगतान में हमारी चीनी मिल गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में अग्रणी रहेगी । उन्होंने बताया कि कृषक भाई अच्छी पेड़ी के खेतों में को0-15023, को0-0118 एवं को०लख0-14201 प्रजाति की द्वितीय पेड़ी अवश्य रखे, जिससे आपको कम लागत में अच्छी फसल व पैदावार प्राप्त हो । उन्होंने किसानों से अपील किया कि वह चीनी मिल को साफ-सुथरा, जड़-पत्ती, अगोला रहित एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें । किसान अपनी पर्ची की बैधता तिथि में ही गन्ना आपर्ति कर अपने बेसिक कोटा में वृद्धि करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ