अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैकिंग कैम्प के पांचवे दिन शनिवार को कैडेटों ने भगवान विभूतिनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही सोहेलवा जंगलों के प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे का आनंद लिया।
1 नवंबर को सुबह कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में सभी निदेशालय के कैडेट्स अपने अपने ग्रुप के साथ निर्धारित रूट पर ट्रैकिंग के निकल लिये । कैडेटों ने भगवान विभूतिनाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना की। कैडेटों को भगवान विभूतिनाथ मंदिर के पौराणिक कथा से परिचित कराया गया। श्रावस्ती में भगवान विभूति नाथ से संबंधित एक पांडवकालीन मंदिर है, जो सिरसिया में स्थित है। यह मंदिर हिमालय की तलहटी में है और भगवान शिव को समर्पित है। सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा-अराधना करते हैं और इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है। महाभारत काल में पाण्डव द्वारा 12 वर्ष वनवास तथा एक वर्ष अज्ञातवास में व्यतीत किया गया था। वनवास के दौरान उन्होनें कुछ समय सोहेलवा नामक वन क्षेत्र में व्यतीत किया था। उस समय भीम द्वारा एक गांव की स्थापना की गयी जिस कारण उस गांव को भीम गांव के नाम से जाना जाता था। बाद में यह अपना नाम बदलते-बदलते भिनगा हो गया। भीम गांव से उत्तर दिशा में 36 किमी0 की दूरी पर हिमालय क्षेत्र में एक शिव आधार शिला रखी जो कि विभूतिनाथ नाम से प्रसिद्ध है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रति वर्ष मंदिर दर्षनाथ आते है। सावन माह में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आकर भगवान शिव की पूजा एवं अराधना करते है। साथ ही अन्य निदेशालय के कैडेटों ने सोहेलवा के जंगल का भ्रमण किया और प्राकृतिक संसाधनों से रूबरू हुए। इसके अतिरिक्त वॉलीबॉल व रस्साकसी के अन्तर निदेशालय प्रतियोगिता के लीग मैच तथा क्विज, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा। ट्रैकिंग कैम्प में एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, विभिन्न निदेशालयों के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी, बटालियन के सूबेदार मेजर बिनय घोष,ट्रेनिंग जेसीओ नन्द सिंह ,बलबीर सिंह,सतबीर सिंह, सुबिक गुरुंग, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, बीएचएम रजनीश,सी एच एम राम किशोर सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ