बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती:कमांडेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा अमरेन्द्र कुमार वरुण के अगुवाई में वाहिनी मुख्यालय भिनगा सहित समस्त सीमा चौकियों पर राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ बड़े ही उत्साह एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम स्थल राष्ट्रभक्ति के भावों से ओतप्रोत हो उठा और “वंदे मातरम” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने इस अवसर पर कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत वीरों को प्रेरित किया और आज भी हमें राष्ट्रहित में एकजुट रहने का संदेश देता है।” कार्यक्रम में उप कमांडेंट गोबर्धन पुजारी के साथ वाहिनी के अन्य अधिकारी, जवान, स्कूल के छात्र तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ