Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिले के 122 विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिले के 122 विद्यालयों के 112 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई । 
7 नवम्बर  को पूरे प्रदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न हुई। इसी क्रम में जनपद बलरामपुर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में परीक्षा का आयोजन हुआ। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती के निर्देशन में यह परीक्षा पूरे जनपद के 148 विद्यालयों के 125 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई।  10900  पंजीकृत विद्यार्थियों में 10225 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
 मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में दो कन्ट्रोल रूम गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर व गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर से पूरी परीक्षा संचालित हुई। बलरामपुर गायत्री शक्तिपीठ से बलरामपुर नगर, उतरौला व रेहरा के विद्यालयों तथा गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर से तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, व शिवपुरा के विद्यालयों की परीक्षा संचालित हुई। 
बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बलरामपुर, बलरामपुर मार्डन इण्टर कालेज बलरामपुर, सुन्दर दास राम लाल इण्टर कालेज, जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुलपुर, केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, शक्ति स्मराक संस्थान दुल्हिनपुर, उतरौला के भारतीय इण्टर कालेज उतरौला, स्कालर्स एकेडमी उतरौला, राम तीरथ चौधरी डिग्री कालेज उतरौला, रेहरा के बीपीएस इण्टर कालेज रेहरा, महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रेहरा, तुलसीपुर के मार्डन पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल, एकलव्य शिक्षा निकेतन पचपेड़वा, किसान इण्टर कालेज सिंह मुहानी गैसड़ी, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा प्रमुख विद्यालयों में परीक्षा सम्पन्न हुई।
 भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 5 से डिग्री स्तर तक ओएमआर सीट पर होती है। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास व भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक होना है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सचिव शिव कुमार कश्यप ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक विद्यालयों में दो दो पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गयी तथा विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण व मार्गदर्शन के लिए सचल दल बनाए गये। इस परीक्षा के सफल आयोजन में ट्रस्टी व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा, शिव प्रसाद वर्मा, निरंकार देव शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, सेवानंद गुप्ता, जिला सह समन्वयक शिव कुमार सिंह, विवेक, कमलेव, प्रवीण, वृजेश तिवारी, विनय, गौरव, शिवम् परिव्राजक राज करन, पूनम, संगीता ,चेतना कुंड, नीलम वर्मा, रानी व दीपमाला का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे