अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा बुधवार शाम बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
24 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध किया है। नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय ने कहा कि पिछले एक वर्ष से बांग्लादेश सरकार के इशारे पर वहां के हिंदू समाज के लोगों पर हमले हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सड़कों पर जिंदा जलाया जा रहा है, निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है और महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है। इस दौरान नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय, शिवम दुबे, विशाल, अनुभव, आनंद, अजीत अंबुज भार्गव आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ ठोस निर्णय लेने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ