Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनवासी कल्याण आश्रम का मनाया गया स्थापना दिवस

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस अवसर पर महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में संस्थापक बालासाहब देशपांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, तथा वनवासी छात्रावास के संरक्षक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास के अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 1952 से भारत के सुदूर वनांचल में निवास कर रहे लगभग साढ़े बारह करोड़ जनजाति बंधुओं के लिये आसेतु हिमाचल उनकी संस्कृति, परंपरा एवं पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए विविध प्रकल्पों, कार्यक्रमों तथा उपक्रमों के माध्यम से अहर्निश कार्यरत है। कल्याण आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहब देश पांडे ने अपनी सफल वकालत छोड़ राष्ट्रीय आह्वान पर नागपुर से गहन अरण्य जशपुर में आ गये। उन्होंने सपरिवार 48 वर्षों तक अनथक परिश्रम करते हुए इस महान कार्य को स्थापित किया। 21 अप्रैल, 1995 में बालासाहब अपनी पार्थिव देह को छोड़ देश भर के हजारों-हजारों कार्यकताओं के दिलों में सेवा भाव स्थापित कर चले गये, जिसके परिणाम स्वरूप आज हम कह सकते हैं कि जनजाति के हितार्थ कार्य करने वाला अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी ने कहा कि कल्याण आश्रम से जुड़े देशभर के कार्यकताओं के लिये जशपुर प्रेरणा स्वरूप गंगोत्री है। बालासाहब के जाने के बाद भी अभी तक उनका खार उसी घर में रह रहा था, किंतु अब कुछ न कुछ कारणों से सभी परिवार जन अन्यत्र चले गये। इसलिए उनके निवास स्थान को भी उनकी स्मृति में विकसित किया या जाये ताकि यह एक श्रद्धा एवं प्रेरणा का केन्द्र बना रहे । उन्होंने कहा कि ऐसा सभी का निर्णय का हुआ कि यह स्मृति भवन पुरातन-नवीन सभी किताओं के सहयोग से ही बने। देशभर के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है जिस संगठन को आपने जीवन पर्यंत तन-मन-धन से सींचा है, एक जीवन लक्ष्य' का मंत्र अपने जीवन से चरितार्थ करने वाले संस्थापक वनयोगी साहब हमारे आदर्श हैं। उनके स्मारक हेतु हम वन, ग्राम, नगर के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य से बढ़कर समर्पण राशि अर्पित करें। गोष्ठी में महामंत्री इंदू भूषण जायसवाल, मंगल बाबू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए । छात्रावास संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार श्रीवास्तव उनकी धर्मपत्नी तथा छोटे भाई द्वारा छात्रावास के सभी छात्रों को कंबल वितरित किए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे