अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के जवानों ने वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को 80 बोटा जंगली सागौन की वेशकीमती लकड़ी बरामद किया है ।
सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि 22 दिसंबर को लगभग 13:15 बजे 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, समवाय खंगरानाका को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवपुरा (जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है) में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी काटकर रखी गई है। सूचना की सत्यता की पुष्टि करने पर प्रकरण सही पाया गया। तत्काल ही संबंधित सूचना बनकटवा वन विभाग को दी गई। एसएसबी की टीम एवं वन विभाग के कार्मिकों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम देवपुरा पहुँचे, जहाँ खेत में पहले से काट कर रखे गए सागौन की लकड़ी के 80 बोटा बरामद किए गए। नजदीकी ग्रामीणों से पूछताछ करने पर किसी ने भी इस संबंध में जानकारी नहीं दी । वन विभाग द्वारा लकड़ी को जब्त करते हुए ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है। सशस्त्र सीमा बल, 09 वीं वाहिनी द्वारा सीमांत क्षेत्र में ऐसे अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु सतत रूप से गश्त एवं निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि वन संपदा एवं पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ