अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज हाकी मैदान पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में चौथे दिन सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अश्विनी स्पोर्ट एकेडमी कर्नाटक तथा स्टार एलेवेन बलरामपुर ने सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल मैच में जगह पक्का कर लिया है। सेमी फाइनल मैच आज खेला जाएगा ।
22 दिसम्बर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर खेले जा रहे महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच खेला गया । पहला सेमीफाइनल मैच पहला सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर बनाम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक के मध्य खेला गया।
खिलाड़ियों से परिचय प्रखर कलहंस प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, श्रीराम पाण्डेय समाजसेवी, अतुल तिवारी, पंकज सिंधी, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ बी एल गुप्ता ने प्राप्त किया। निर्धारित समय तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला । दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं रहीं जिसके कारण मैच का निर्णय सडेन डेथ आधार पर किया गया । रोमांचक मुकाबले में अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर को पराजित किया।
दूसरा मैच वर्ष 2024 की विनर टीम मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय रजत प्रताप शाह मेयर कृष्णानगर नेपाल, आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्याम मनोहर तिवारी, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, आशीष सिंह, ओमप्रकाश मिश्र प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने प्राप्त किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 4-4 गोल की बराबरी पर थीं जिसके कारण मैच का निर्णय सडेन डेथ के अनुसार किया गया जिसमें स्टार इलेवन बलरामपुर की टीम विजयी रही।
पहला मैच कर्नाटक ने नागपुर से 2-1 से जीता जिसमें कर्नाटक के गोलकीपर आकाश को मैन ऑफ द मैच मिला। दूसरे मैच में स्टार इलेवन बलरामपुर ने करमपुर गाजीपुर को 5-4 से हराया जिसमें मैन ऑफ द मैच बलरामपुर के राजन गुप्ता को दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को कर्नाटक बनाम बलरामपुर के बीच खेला जाएगा । मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक हॉकी मैदान पर मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ