अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में शुक्रवार से स्नातक कक्षाओं के लिए आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन तीन पालियों में विषम सेमेस्टर के लगभग 5600 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने 5 दिसंबर को बताया कि महाविद्यालय में स्नातक कक्षा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा तीन पालियों में डेढ़- डेढ़ घंटे की हुई। परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो और सकुशल परीक्षा सम्पन्न हो इसके लिए परीक्षा प्रभारी डॉ लवकुश पाण्डेय व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल के निगरानी में विशेष व्यवस्था कराई गई है। पहले दिन विभिन्न विषयों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में लगभग 2200, द्वितीय पाली में 1400 तथा तृतीय पाली में 2000 परीक्षार्थी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ