अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में जैनस इनीशिएटिव्स संस्था के संस्थापक व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे जैनस स्कॉलरशिप 2025 की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार शुक्रवार को बी एच के एस बाल भारती इंटर कालेज, बलरामपुर में आज आयोजित की गयी ।
5 दिसंबर को आयोजित परीक्षा मे 52 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में मेहनत, हिम्मत और लगन से बड़ी से बड़ी कल्पना साकार होती है । सच्ची लगन तथा सच्चे उद्देश्य से किया हुआ प्रयास कभी निष्फल नहीं जाता है। कालेज प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कठोर परिश्रम एवं कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है। बिना कठिन परिश्रम के सफलता पाना असंभव है। डा0 राजीव रंजन अध्यक्ष, वनस्पति शास्त्र, एमएलके कालेज ने कहा जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता वह सफलता अवश्य पता है । जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति परिश्रम ही जीवन की सफलता का रहस्य है । छात्रवृत्ति उन जरूरतमंद बच्चों को दी जाती है जो पढ़ने में अच्छे एवं कमजोर वर्ग से आते हैं । उन्होंने कहा कि पैसों की कमी से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं रुकेगी । संस्था द्वारा 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 12000 रुपए सालाना स्कॉलरशिप 3 वर्षों तक दिया जाता है। हिंदुस्तान प्रभारी प्रदीप तिवारी ने कहा सच्ची लगन तथा सच्चे उद्देश्य से किया हुआ प्रयास कभी निष्फल नहीं जाता है। कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार या गरीब परिवारों के लिए एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है । ऐसे में ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को इस योजना के द्वारा बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक मदद दा जा रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इसके साथ साथ जैनस इनीशिएटिव्स के साथ सामाजिक कार्य में सहयोग करने विभिन्न सामाजिक संगठन में जैनस इनीशिएटिव्य कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव, एकांश श्रीवास्तव, अनीता चौहान का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ