अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को झज्जररं क्रांतिकारी विचार मोर्चा के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने नगर के चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व हत्या को तत्काल रोक लगाते हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन का विरोध दर्ज कराया ।
27 दिसंबर को क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा के तत्वाधान में चन्द्र शेखर आजाद पार्क में क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बांग्ला देश में हो रहे हिन्दुओं पर बर्बर अत्याचार के विरुद्ध बांग्लादेश के कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया । आजाद पार्क में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के सुरक्षा हेतु बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने के लिए मांग किया गया । आजाद पार्क में मौजूद लोगों ने प्रधान मंत्री मो० युनुस का पुतला दहन कर बांग्ला देश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । गोष्ठी को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने कहा कि जब से बांग्लादेश में युनुस की पाक परस्त कट्टरपंथी सरकार आई है वहां हिंदुओं के धर्मस्थल जलाए जा रहे है । मां बहनों की असमत लूटी जा रही है । दीपू चन्द्र दास को ज़िंदा जला दिया गया, सम्राट मंडल नामक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है । डॉ चंद्रा ने कहा कि अगर भारत बांग्लादेश को जन्म दे सकता तो चंद मिनटों में समाप्त भी कर सकता है । उन्होंने वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत के प्रधानमंत्री से दखल देने की अपील की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ