अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नियुक्त एसआईआर प्रभारी संजय विद्यार्थी की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय बलरामपुर में एसआईआर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
12 जनवरी को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में संजय विद्यार्थी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ चुनावों में भारी गड़बड़ियां देखने को मिली है। जिससे हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है। वर्तमान में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर पदाधिकारियों को कड़ी निगरानी करने की जरूरत है। जिन मतदाताओं का अवैध रूप से नाम मतदाता सूची से कटा हो, उनका नाम पुनः जोड़वाने तथा अवैध रूप से दर्ज नामों को चिन्हित कर बीएलओ से मिलकर उन्हें कटवाने का काम करें। स्वच्छ मतदाता सूची से हीं निष्पक्ष चुनाव संभव है तथा निष्पक्ष चुनाव से हीं आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सकती है, इसलिए स्वच्छ मतदाता सूची बहुत हीं जरूरी है। श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी साथी एक-एक वोट की कीमत समझते हुए अपने-अपने बूथ पर एसआईआर प्रक्रिया की लगातार समीक्षा करते रहें। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव करवा कर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जीत दिलवाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। इस अवसर पर विधायक गैसड़ी राकेश यादव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, उपाध्यक्ष रोहित पाल, राष्ट्रीय सचिव यूजनसभा कृष्ण कुमार गिहार सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ