गोंडा: गुरुवार देर शाम गन्ना लदे ट्राला की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए
गुरुवार देर शाम मनकापुर थाना क्षेत्र के रेहरा मनकापुर मार्ग स्थित झिलाही बाईपास पर मनकापुर झिलाही बाजार से एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक गन्ना लदे अज्ञात ट्राला के भिड़ंत में जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के चुरिहारपुर गाँव निवासी अमन द्विवेदी19 वर्ष पुत्र कृपा शंकर द्विवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
जबकि बाइक पर सवार चंदन पाण्डेय १८ वर्ष पुत्र अलखराम पाण्डेय निवासी बैरीपुर रामनाथ के मजरे दत्तूपुर व सत्येंद्र मौर्या १८ वर्ष पुत्र ओमप्रकश मौर्या निवासी बैरीपुर रामनाथ के मजरे नई बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों के सहयोग से मनकापुर सीएससी लाया गया जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया और चंदन व सतेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया दोनों घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए जिला मुख्यालय के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ रिफर कर दिया जहां दोनों जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे है |
मामा के गाँव में बैठा था काल
![]() |
फ़ाइल फोटो मृतक |
अमन को क्या पता था कि वह अपने मामा के घर जा रहा है लेकिन वहां से अब उसकी लाश ही आएगी काल उसके ननिहाल में ही उसका इंतजार कर रहा है काश कि उसे पता होता तो मामा के घर नहीं जाता| लखनऊ के एक संस्थान में होटल मैनेजमेंट का कोर्स लगभग पूर्ण कर चुके अमन जब घर आए तो सोचा कि चलो मामा के घर भी घूम आते हैं लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था जहां अमन को काल मे असामयिक अपने आगोश में ले लिया |विद की महिमा देखिए अमन की मां मंजू स्वास्थ्य विभाग में आशा संगनी के पद पर रहकर लोगों के सेहत के लिए जूझती है जबकि उसके ही पुत्र की बारी आई तो वक्त ने मौका ही न दिया और अमन ने मौके पर ही मौत हो गई |
बीडीसी सदस्य पर दुखो का बज्रपात
इस घटना से बैरीपुर रामनाथ के क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू पाण्डेय पर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है हाल ही में पत्नी रेखा पाण्डेय की असमयिक मौत हो गयी थी | पप्पू पाण्डेय अर्धांग्नी के मौत के सदमे से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि भांजा अमन के मौत ने दुखो का बज्रपात कर दिया
![]() |
जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे चन्दन और सत्येन्द्र |
चन्दन मनकापुर के डीएवी इंटर कालेज में हाई स्कूल का छात्र है जबकि सत्येन्द्र मौर्या तीन बहनों के बीच में इकलौता भाई है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ