अनीता गुलेरिया
दिल्ली :- दिल्ली पुलिस-आयुक्त कमिश्नर अमूल्य-पटनायक ने अपनी कल्याणकारी योजना के तहत दिल्ली-पुलिस जवानों के परिजनों को आर्थिक-रूप से उभारने हेतु उपभोक्ता- सामान और कई तरह के आइटम को सामान्य-रियाती दरों पर गुणवत्ता पूर्वक दिलाने हेतु पुलिस सहायक-कैंटीन सेवा शुरुआत की है ।
जिसका उद्घाटन अमूल्य-पटनायक द्वारा पूर्वी जिले और शाहदरा में किया गया । दिल्ली पुलिस के सभी आला-अधिकारियों समेत अन्य कई प्रतिष्ठित-अधिकारी भी यहा उपस्थित रहे और सभी ने इस सहायक-कैंटीन की जमकर प्रशंसा की । इसी दौरान पुलिस-आयुक्त ने बताया इन दोनों कैंटीनो को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोला जाएगा इस तरह पुलिस-परिजनों के लिए यह आर्थिक बचत-हेतु बहुत-सस्ते दाम वाला शॉपिंग-सेंटर का काम करेगा दिल्ली-कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा दिल्ली पुलिस के जवान जितनी मेहनत करते हैं, शायद ही कोई और फोर्स करती होगी । इसलिए अपने दिल्ली पुलिस-कर्मियों के लिए इस तरह की सहायक- कैंटीन-खोलना उनकी कल्याणकारी-योजनाओं का एक हिस्सा था ।
उन्होंने डीसीपी पूर्व और शाहदरा जिले की डीसीपी की काफी सराहना करते हुए कहा, यह उनकी कड़ी-मुशक्कत का नतीजा है की हम नववर्ष के नए- चरण में अपने पुलिस-कर्मियों को आर्थिक-तौर पर सशक्तता-प्रदान करने में कामयाब रहे । कुल मिलाकर हम इसे नव-वर्ष की शुरूआत में कमिश्नर-अमूल्य पटनायक द्वारा दिल्ली-पुलिस जवानो को दिया गया नायाब-तोहफ़ा कह सकते हैं ।